बिहार की सियासतः ना विधायक और ना ही एमएलसी! फिर भी दीपक प्रकाश बन गए नीतीश सरकार में मंत्री, मंत्रालय संभालते ही पत्रकारों से हुआ विवाद
पटना। बिहार में नए मंत्रिमण्डल को लेकर बड़ी बहस छिड़ी हुई है। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश की हो रही है। दीपक प्रकाश ने पंचायती राज मंत्री का पदभार संभाल लिया है। हालांकि विभाग संभालते ही वह चर्चा में आ गए, क्योंकि उनका पत्रकारों से विवाद हो गया। दीपक प्रकाश ने मंत्रालय में पहले दिन बैठने के साथ ही पत्रकारों से कहा कि आप लोग मेरा समय बर्बाद कर रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। दीपक प्रकाश राजनीति में नए हैं, लेकिन वह उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं। उपेंद्र कुशवाहा को बिहार की राजनीति में एक मंझा हुआ नेता माना जाता है। दीपक प्रकाश मंत्री तो बन गए हैं, लेकिन अभी वो ना ही विधायक हैं और ना ही एमएलसी। ऐसे में 6 महीने के भीतर उन्हें राज्य विधानमंडल के किसी एक सदन का सदस्य बनना होगा। दीपक प्रकाश विदेश से पढ़ाई करके लौटे हैं। उनका जन्म 1989 में हुआ और उन्होंने साल 2011 में सिक्किम मणिपाल से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने नौकरी भी की। फिलहाल उनके बारे में पब्लिक डोमेन में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। बिहार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आरएलएम नेता दीपक प्रकाश ने कहा था कि मुझे यह अवसर देने के लिए मैं अपने नेता और पिता उपेंद्र कुशवाहा का आभार व्यक्त करता हूं, और पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिल रहा है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।