Awaaz24x7-government

बिहारः सीएम नीतीश कुमार ने फिर खोला पिटारा! 10 लाख महिलाओं तक पहुंचे 10-10 हजार रुपये

Bihar: CM Nitish Kumar opens the box again! 10 lakh women receive Rs 10,000 each

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10 लाख लाभार्थी महिलाओं के खातों 10-10 हजार रुपये के हिसाब से कुल 1,000 करोड़ रुपये भेजे। इससे पहले 1.46 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में 14,600 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जा चुकी है। इसके साथ ही योजना के तहत अब तक कुल 1.56 करोड़ महिलाओं को 15,600 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1, अणे मार्ग पर स्थित अपने आवास से वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ीं सभी महिला लाभार्थियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के लोगों ने विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को भारी बहुमत देकर राज्य की सेवा का एक और अवसर दिया है। उन्होंने महिलाओं समेत सभी प्रदेशवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘महिला रोजगार योजना’ के तहत आज 10 लाख महिलाओं को उनकी पसंद के रोजगार के लिए 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई है। इससे पहले 1.46 करोड़ महिलाओं को यह सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस योजना की सहायता से बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपना रोजगार शुरू किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि जो लाभार्थी अपना काम अच्छी तरह करेंगी, उन्हें भविष्य में दो लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी महीने तक शेष सभी परिवारों की महिलाओं को भी सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने शुरू से ही महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता दी है।