बड़ी खबरः काठमांडू में भड़की हिंसा! नेपाल के कई इलाकों में लगा कर्फ्यू, सेना ने संभाला मोर्चा

नई दिल्ली। काठमांडू से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां शुक्रवार को नेपाल की राजशाही की बहाली और हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे समर्थकों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त झड़प हो गयी। देखते ही देखते झड़प हिंसा में बदल गयी और इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इससे राजधानी में तनाव का माहौल बन गया और प्रदर्शनकारियों ने कई घरों, इमारतों और वाहनों में आग लगा दी। जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां दागीं। हालात को काबू में करने के लिए प्रशासन ने टिंकुने, सिनामंगल और कोटेश्वर क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए नेपाली सेना को सड़कों पर उतारा गया है।
खबरों के मुताबिक यह झड़प तब भड़क गई जब प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव किया। जवाब में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक व्यावसायिक परिसर, शॉपिंग मॉल, एक राजनीतिक दल के मुख्यालय और एक मीडिया हाउस की इमारत में आग लगा दी, जिससे 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शन में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (RPP) सहित कई अन्य राजशाही समर्थक समूह भी शामिल हुए। हजारों प्रदर्शनकारियों ने नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए और पूर्व राजा ग्यानेंद्र शाह की तस्वीरें हाथ में लेकर "राजा आओ, देश बचाओ", "भ्रष्ट सरकार मुर्दाबाद" और "हमें राजशाही वापस चाहिए" जैसे नारे लगाए। स्थिति को देखते हुए सैकड़ों दंगा नियंत्रण पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और कई युवाओं को कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।