Big News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तराखण्ड में हाई अलर्ट! चौक चौराहों और स्टेशनों की बढ़ाई गई चौकसी
देहरादून। राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट के बाद उत्तराखण्ड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। अपर मुख्य पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन ने बताया कि दिल्ली में धमाके के बाद देहरादून समेत राज्यभर में चौक चौराहों और स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इस बीच पुलिस महकमे के आलाधिकारी हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में लाल किले के मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद कई राज्यों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस को एनसीआर में अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। यूपी पुलिस को एनसीआर में वाहनों के चेकिंग के भी निर्देश दिए गए हैं। इस बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी अलर्ट घोषित किया गया है। जयपुर के सभी अधिकारी फील्ड में उतार दिया गया है। पुलिस अधिकारियों को मोबाइल और कम्युनिकेशन जारी रखने का निर्देश दिया गया है। मुंबई में पुलिस थानों को आई अलर्ट की सूचना दे दी गई है। संवेदनशील स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों की आकस्मिक तलाशी भी ली जा रही है। साथ ही जमीनी खुफिया नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।
घटना के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली। इस बीच एनएसजी, एनआईए और फोरेंसिक विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी हैं। गृह मंत्री आईबी निदेशक के साथ लगातार संपर्क में हैं और हालात की निगरानी खुद कर रहे हैं। विस्फोट के बाद चश्मदीदों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घर हिल गए और नजदीकी दुकानों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। हम कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह कार और उसके पास खड़ी गाड़ियां आग के गोले में तब्दील हो गईं। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ।