Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः 9 जनवरी से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सत्र! दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी

Big news: The fourth season of the Women's Premier League begins on January 9th! Deepti Sharma is the most expensive player.

नई दिल्ली। वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2026 का मेगा ऑक्शन नई दिल्ली में चल रहा है। इस दौरान मेगा ऑक्शन में 73 स्लॉट्स के लिए कुल 277 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है, जिसमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा, लौरा वोल्वार्ड्ट और सोफी एक्लेस्टोन जैसे सुपरस्टार्स पर तगड़ी बोली लगी है। इस दौरान दीप्ति शर्मा पर 3.2 करोड़, अमेलिया केर पर 3 करोड़, सोफी डिवाइन पर 2 करोड़, मेग लैंनिंग पर 1.90 करोड़, लौरा वोल्वार्ड्ट पर 1.10 करोड़, सोफी एक्लेस्टोन पर 85 लाख, रेणुका सिंह पर 60 लाख की बोली लगी है। 
बता दें कि महिला प्रीमियर लीग 2026 का कार्यक्रम गुरुवार को जारी हो गया। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 जनवरी से होगी, जिसका फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल 2026 के सभी मुकाबले नवी मुंबई और वडोदरा में खेले जाएंगे। महिला प्रीमियर लीग के चेयरपर्सन जयेश जॉर्ज ने डब्ल्यूपीएल की मेगा नीलामी में कहा कि महिला प्रीमियर लीग का आगामी सत्र नवी मुंबई में खेला जाएगा और फाइनल वडोदरा में होगा। लीग एक बार फिर कारवां मॉडल में खेली जाएगी, टूर्नामेंट का पहला हाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद इसे वडोदरा ले जाया जाएगाए जहां फाइनल 5 फरवरी को होगा।