संसद का शीतकालीन सत्रः 11वें दिन जबरदस्त हंगामा! लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और आज सोमवार को 11 वां दिन है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में रविवार को दिल्ली में कांग्रेस की रैली के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया और कांग्रेस से माफी की मांग की। इस पर हंगामा शुरू हो गया और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। वहीं राज्यसभा में जेपी नड्डा ने इस मुद्दे को उठाया और कांग्रेस से माफी की मांग की। इसपर राज्यसभा में हंगामा शुरू हो गया। लिहाजा सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बता दें कि सरकार आज एटॉमिक एनर्जी बिल पेश कर सकती है। वहीं सत्र के दौरान कॉर्पोरेट बिल और हायर एजुकेशन ऑफ इंडिया से जुड़े विधेयकों पर भी चर्चा होने की संभावना है। एटॉमिक एनर्जी बिल इसलिए अहम है क्योंकि यह न केवल ऊर्जा के क्षेत्र में प्राइवेट भागीदारी का रास्ता खोलेगा बल्कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा और तकनीकी प्रगति के लिए भी अहम कदम होगा। इधर बीजेपी ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। पार्टी की ओर से जारी व्हिप में उन्हें 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।