बड़ी खबरः प्रधानमंत्री मोदी ने रद्द किया रूस का दौरा! मास्को में विक्ट्री डे परेड में नहीं होंगे शामिल

Big news: Prime Minister Modi cancels his visit to Russia! Will not attend the Victory Day parade in Moscow

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना रूस का दौरा रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, हांलाकि भारत की ओर से अभी इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को 9 मई को मॉस्को में होने वाली विक्ट्री परेड में शामिल होना था। इस महीने की शुरुआत में विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नौ मई को रूस में होने वाली विक्ट्री डे परेड में शामिल होने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आमंत्रित किया गया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कई अंतरराष्ट्रीय नेता इस मौके पर रूस जाने वाले हैं। बता दें कि द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी पर रूस की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर नौ मई को होने वाली विजय दिवस परेड में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया था। यह भी बता दें कि रूस में 9 मई को विक्ट्री डे परेड द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत के तौर पर मनाई जाती है। इस दिन 1945 में जर्मनी ने आत्मसमर्पण किया था।