बड़ी खबरः उत्तराखण्ड पहुंचे पीएम मोदी! ढोल-गाड़ों के साथ स्वागत, कार्यक्रम स्थल पर जुटी भारी भीड़

Big news: PM Modi arrives in Uttarakhand! Welcomed with drums and cymbals, a huge crowd gathered at the venue.

देहरादून। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित रजत जयंती महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजधानी देहरादून पहुंच गए हैं। पीएम मोदी दून एयरपोर्ट पर पहुंचे, यहां से वह अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) पहुंचेंगे। जहां उत्तराखंड के विकास से जुड़ीं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जा रहा है। इधर प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रही हैं। वहीं कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी को सुनने के लिए भारी भीड़ जुटी हुई है। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ीं हैं।