बड़ी खबरः संसद का शीतकालीन सत्र! पहली बार बिना किसी व्यवधान के चला प्रश्न काल, रेणुका चौधरी के बयान पर मचा घमासान
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। लोकसभा में बुधवार को शीतकालीन सत्र के दौरान पहली बार बिना किसी व्यवधान के प्रश्न काल चला शुरू हुआ। इससे एक दिन पहले ही विपक्ष की एसआईआर पर चर्चा की मांग के कारण चल रहा गतिरोध खत्म हो गया था। मंगलवार शाम को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में फैसला लिया गया था कि अगले सोमवार को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा होगी। अगले मंगलवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी। इस सहमति के बाद बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सबसे पहले हाल में दिवंगत हुए पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बिना किसी हंगामे के प्रश्न काल शुरू हुआ और सुचारु रूप से चला। गौरतलब है कि सत्र के पहले दो दिन सोमवार और मंगलवार को विपक्षी सदस्य नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पर तत्काल चर्चा की मांग को लेकर लगातार हंगामा कर रहे थे, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी थी। अब एसआईआर समेत अन्य मुद्दों पर तय समय-सीमा में चर्चा होने की सहमति बनने से सदन में सामान्य कार्यवाही बहाल हो गई है। इधर संसद भवन परिसर में अपनी गाड़ी में कुत्ता लाने के बाद कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी घिरती दिख रही हैं। सामने आया है कि राज्यसभा में उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है। हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस विवाद पर तंज कसते हुए कहा था कि लगता है कि आजकल चर्चा का विषय यही हो गया है। रेणुका चौधरी से जब बुधवार को संसद परिसर में ये सवाल पूछा गया। आपके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाया जा रहा है तो उन्होंने कहा भौं भौं... और इतना कह कर चली गईं।