Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः मोहाली में बड़ी मुठभेड़! लॉरेंस गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, गोली लगने से दो घायल

 Big news: Major encounter in Mohali! Four Lawrence gang shooters arrested, two injured in gunfight

नई दिल्ली। पंजाब के मोहाली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ बुधवार दोपहर डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश यहां बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की तो शातिरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के शूटरों ने पुलिस पर गोलियां चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई को दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। वहीं घायल आरोपियों को डेराबस्सी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपियों से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इस संबंध में पुलिस जल्द पूरी जानकारी साझा करेगी। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह विदेशी ठिकानों से अपने हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहा था। यह समूह ट्राइसिटी और पटियाला क्षेत्र में टारगेटेड हमलों की योजना बनाने में लगा हुआ था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरोह इस क्षेत्र में किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सात .32 बोर की पिस्टल और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों की गतिविधियों पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी और अवसर मिलते ही उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई।