बड़ी खबरः मिसाइल और ड्रोन अटैक से दहला कीव! रूस ने यूक्रेन पर किया बहुत बड़ा हमला

Big news: Kyiv shaken by missile and drone attacks! Russia launches a massive attack on Ukraine.

नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन पर एक और बड़ा हमला किया है। खबरों के मुताबिक शनिवार को रूस ने कीव पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला शुरू किया। इससे यूक्रेन की राजधानी दहल उठी। हालांकि अभी तक मौतों और घायलों की सूचना नहीं मिल सकी है। बता दें कि रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमिर जेलेंस्की के बीच मुलाकात होनी है। इधर रूस के भयानक हमले के बाद यूक्रेनी शहर में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती हुई। इससे राजधानी कीव अंधेरे में डुब गई। रूस ने यह हमला तब किया, जब कुछ घंटे पहले ही ज़ेलेंस्की ने एक्सिओस को बताया था कि अगर रूस 60 दिनों के युद्धविराम पर सहमत होता है, तो वे ट्रंप की शांति योजना पर जनमत संग्रह कराने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका-यूक्रेन समझौते के अधिकांश हिस्से तय हैं और पांच दस्तावेज़ों में लिखित रूप दिए जा चुके हैं। सुरक्षा गारंटी को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। वे रविवार को मार-ए-लागो में ट्रंप से मिलने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप से जेलेंस्की की मुलाकात से ठीक एक दिन पहले हुआ ये हमला यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने की रणनीति हो सकती है। ताकि यूक्रेन ज्यादातर रूसी शर्तों को मानने के लिए तैयार हो जाए।