Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः भारत की अर्थव्यवस्था में आया बड़ा उछाल! साल की दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि 8.2 प्रतिशत पर

Big news: India's economy has seen a major boost! GDP growth in the second quarter of the year reached 8.2 percent.

नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा उछाल आया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर जारी की है। सितंबर में समाप्त हुई दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.2 प्रतिशत बढ़ी। गौर करने वाली बात है कि यह पिछली छह तिमाहियों में सर्वाधिक है। शुक्रवार, 28 नवंबर को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 5.6 प्रतिशत रही थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत थी। जीडीपी का मतलब देश की सीमा के भीतर निश्चित अवधि में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य से है। जीएसटी दरों में कटौती के बाद खपत बढ़ने की उम्मीद में कारखानों ने उत्पादन तेज किया, जिससे वृद्धि दर में तेज उछाल देखी गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र 9.1 प्रतिशत बढ़ा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह वृद्धि मात्र 2.2 प्रतिशत थी। विनिर्माण क्षेत्र का देश की जीडीपी में 14 प्रतिशत योगदान है।