बड़ी खबरः गुजरात में नए मंत्रिमण्डल का गठन! हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम, रिवाबा जडेजा समेत 25 बने मंत्री

नई दिल्ली। गुजरात में आज शुक्रवार को नए मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। इस दौरान सबसे पहले हर्ष संघवी ने शपथ ली है, उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है। उनके बाद जीतूभाई वाघाणी और पुरुषोत्तम सोलंकी ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं। इससे पहले सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को नए मंत्रियों की सूची सौंपी थी। गुजरात में 25 नए मंत्री बनाए गए हैं। इन सभी मंत्रियों की लिस्ट सामने आ गई है। इस मौके पर प्रफुल्ल पैंसेरिया, कुंवरजीभाई बावलिया, ऋषिकेश पटेल, कनु देसाई, परसोतम सोलंकी, हर्ष सांघवी, प्रद्युम्न वाज, नरेश पटेल, पीसी बरंडा, अर्जुन मोढवाडिया, कांति अमृतिया, कौशिक वेकारिया, दर्शनाबेन वाघेला, जीतूभाई वाघाणी, रीवा बा जाडेजा, डॉ. जयराम गामित, त्रिकमभाई छंगा, ईश्वरसिंह पटेल, मनीषा वकील, प्रवीण माली, स्वरूपजी ठाकोर, संजयसिंह महीडा, कमलेश पटेल, रमन सोलंकी, रमेश कटारा ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि गुजरात में नई कैबिनेट के गठन से एक दिन पहले गुरुवार को सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर राज्य के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। गुजरात मंत्रिमंडल में सीएम पटेल सहित 17 मंत्री थे। 8 कैबिनेट स्तर के मंत्री थे जबकि इतने ही राज्य मंत्री (एमओएस) थे।