बड़ी खबरः गुजरात एटीएस का बड़ा एक्शन! ISIS से जुड़े तीन आतंकी पकड़े, आतंकी हमले की रच रहे थे साजिश
नई दिल्ली। गुजरात से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां एटीएस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। एटीएस ने लंबे समय से रडार पर चल रहे आईएसआईएस से जुड़े तीन आतंकियों को संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है। ये तीनों एक साल से ज्यादा समय से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में थे और आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। ये तीनों आतंकी आईएसआईएस से जुड़े दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा बताए जा रहे हैं। गुजरात एटीएस पिछले एक साल से ज्यादा समय से इनपर नजर बनाए हुए थी और इन्हें ट्रैक कर रही थी। ये तीनों आरोपी हथियार बदलने के लिए गुजरात पहुंचे थे। एजेंसियों को इनकी मूवमेंट और प्लान की सूचनाएं पहले से मिली थीं। जैसे ही वे राज्य के अंदर पहुंचे, एटीएस की टीम ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गुजरात एटीएस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी आईएसआईएस से जुड़े दो अलग-अलग मॉड्यूल से एक्टिव रूप से जुड़े हुए थे। सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपी किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे। ये हथियार बदलने के लिए गुजरात आए थे। इन्हें गिरफ्तार करने के बाद आईएसआईएस ने हथियार भी बरामद किए। गिरफ्तार आतंकियों का मकसद गुजरात से हथियार लेकर अन्य राज्यों में पहुंचना था। एटीएस का दावा है कि उनकी गिरफ्तारी से आतंकी हमले की बड़ी साजिश को विफल किया गया है।