Awaaz24x7-government

बड़ी खबर: चार दिवसीय कुमाऊं दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद! पंतनगर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, नैनीताल को रवाना हुआ काफिला

Big news: Former President Ram Nath Kovind arrives in Uttarakhand for a four-day Kumaon tour! He receives a grand welcome at Pantnagar Airport, and his convoy departs for Nainital.

पंतनगर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने चार दिवसीय कुमाऊं दौरे पर आज सोमवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अल्प विराम के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कैंची धाम के लिए रवाना हो गये हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। जानकारी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति चार दिनों तक कुमाऊ के दौरे पर रहेंगे। आज कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन के बाद वह नैनीताल में रात्रि विश्राम करेंगे। इस बीच नैनीताल प्रशासन द्वारा उनके रात्रि विश्राम की तैयारी राजभवन में की गई है। 28 अक्टूबर को वह प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट का है। 29 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नैनीताल राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। 30 अक्टूबर को वह पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस बीच पुलिस प्रशासन द्वारा रूट प्लान भी जारी किया गया है। पुलिस के मुताबिक 27 व 28 अक्तूबर के लिए प्लान जारी किया गया है। सोमवार को 11 बजे फ्लीट के हल्द्वानी पार होने तक पूरे वीवीआईपी रूट पर समस्त भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। फ्लीट के पंतनगर से हल्द्वानी की ओर आने पर हल्द्वानी से लालकुआं की ओर आने वाले समस्त वाहनों को लालकुआं ओवर ब्रिज से पहले डिवाइडर के पास रोका जाएगा। हल्द्वानी से ज्योलीकोट, नैनीताल की ओर का सारा ट्रैफिक भीमताल तिराहा काठगोदाम से भीमताल की ओर भेजा जाएगा। फ्लीट के मोतीनगर पास करने पर हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जाने वाले वाहनों को पुराना तीनपानी तिराहा पर रोका जाएगा। फ्लीट के तीनपानी तिराहा (डिबेर कट) को पास करने पर इंदिरानगर कट, गौलापुल, कुंवरपुर कट और खेड़ा चौकी के दोनों कटों पर मुख्य मार्ग की ओर आने वाला ट्रैफिक रोका जाएगा। भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाले ट्रैफिक को भीमताल मोड़ काठगोदाम से पहले भीमताल पुल पर रोका जाएगा। वीवीआईपी के कैंची धाम से प्रस्थान करने से 15 मिनट पूर्व जीरो जोन की कार्रवाई होगी।