बड़ी खबरः नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से दिया इस्तीफा! विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, जानें क्या है वजह?

देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने आज कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि पिछले कई विधानसभा सत्रों में कार्यमंत्रणा समिति में संख्या बल के आधार पर मनमानी का माहौल हो रहा है। वर्तमान मानसून सत्र में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक से पूर्व विधानसभा ने जो सदस्यों को मानसून सत्र का सम्भावित कार्यक्रम भेजा था उसके अनुसार विधानसभा का सत्र 19 अगस्त से लेकर कम से कम 22 अगस्त तक आहूत होना था। 18 अगस्त को बुलाई गई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में केवल 19 अगस्त के उपवेशन का कार्यक्रम तय किया गया तथा 19 अगस्त के उपवेशन के बाद दुबारा बैठक बुलाने की बात की गई थी, लेकिन 19 अगस्त को कोई बैठक नहीं बुलाई गई। सरकार ने आज 20 अगस्त को पूर्वाह्न में ही सत्र का अनिश्चित काल के लिए अवसान कर दिया है। सरकार ने इस निर्णय को लेने से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाकर कार्यमंत्रणा समिति के सदस्यों को विश्वास में नहीं लिया है। कहा कि यह निश्चित है कि सरकार सदन चलाने में अपना तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है। भराड़ीसैंण में आहूत सदन को दो दिन में स्थगित करना उत्तराखण्ड राज्य के निवासियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है, जब कार्यमंत्रणा समिति के निर्णय सरकार द्वारा एकतरफा लिए जाने हैं तो ऐसी कार्यमंत्रणा समिति में हमारे सदस्य के रूप में रहने की कोई सार्थकता नहीं है। अतः हम कार्यमंत्रणा समिति के सदस्य पद से इस्तीफा देते हैं।