बड़ी खबरः छांगुर बाबा का उत्तराखण्ड कनेक्शन! युवक और युवती से पूछताछ, युवक को साथ ले गई यूपी एटीएस

Big news: Changur Baba's Uttarakhand connection! Young man and woman interrogated, UP ATS took the young man with them

देहरादून। अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किए गए छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन को लेकर लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस बीच छांगुर बाबा का देहरादून कनेक्शन सामने आया है। खबरों के मुताबिक यूपी एटीएस ने एक युवती और एक व्यक्ति से पूछताछ की है। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति को यूपी एटीएस अपने साथ ले गई है। बता दें कि छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट के ठिकानों को लेकर यूपी एटीएस की लगातार छापेमारी चल रही है। इसी कड़ी में यूपी एटीएस को देहरादून के सहसपुर और डोईवाला में दो लोगों से कनेक्शन की सूचना मिली थी। जिस पर एक शख्स और एक युवती को पूछताछ के लिए बुलाया गया। जिनसे यूपी एटीएस की टीम ने कई एंगल से पूछताछ की। इसके बाद यूपी एटीएस शख्स को अपने साथ ले गई है।

मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यूपी एटीएस का लगातार उत्तराखंड पुलिस के साथ समन्वय बना हुआ है। इसमें जो यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी, उसमें दून पुलिस ने अपनी जानकारी साझा की है। साथ ही अगर इस तरह के उत्तराखंड में कुछ और निकलकर सामने आता है तो उसे भी साझा किया जाएगा। इस संबंध में यूपी के सीनियर अधिकारियों से बातचीत चल रही है। यह भी बता दें कि छांगुर बाबा के रैकेट का खुलासा होने के बाद एटीएस अब तक कई लोगों को पकड़ चुकी है, जिसमें उसके सहयोगी से लेकर राजदार तक शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छांगुर बाबा से संबंधित कथित धर्मांतरण गिरोह से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में गुरूवार को उत्तर प्रदेश और मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की थी।