बड़ी खबरः कांवड़ यात्रा मार्ग पर ‘क्यूआर कोड’ लगाने और दुकान मालिकों की पहचान उजागर करने का मामला! सुप्रीम कोर्ट ने यूपी और उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज मंगलवार को कांवड़ यात्रा मार्ग पर बनी दुकानों में क्यूआर कोड लगाने और दुकान मालिकों की पहचान उजागर करने के मामले में सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह मामला न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया। पीठ ने राज्य सरकारों को इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई अगले मंगलवार को निर्धारित की है। शिक्षाविद अपूर्वानंद झा और अन्य ने एक नया आवेदन दायर किया है। सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वकील जतिंदर कुमार सेठी ने याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा। हालांकि एक आवेदक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शादान फरासत ने तर्क दिया कि यह मामला समय के लिहाज से संवेदनशील है, क्योंकि कांवड़ यात्रा दस-बारह दिनों में समाप्त हो जाएगी। इस मामले में अन्य याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता चंदर उदय सिंह और हुजेफा अहमदी ने प्रतिनिधित्व किया।