बड़ी खबर: जम्मू में फिर ब्लैकआउट, धमाकों की आवाज के बाद बजे सायरन! दिल्ली में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पीएम मोदी ने ली हाई लेवल मीटिंग

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच आज शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की तरफ से हमले किए जाने की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक पंजाब के पठानकोट में पाकिसतानी ड्रोन देखे गए हैं। एयरबेस के पास से धमाकों की आवाज भी आई है। भारतीय सेना का एयर डिफेंस सिस्टम इन ड्रोन को जवाबी हमला देने के लिए तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों के दिग्गजों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर मौजूदा सीमा हालात और रणनीतिक तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में पूर्व वायुसेना प्रमुख, सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख के साथ-साथ रक्षा मंत्री और सीडीएस भी शामिल थे। पाकिस्तान ने पुंछ और उरी समेत जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में गोलाबारी शुरू कर दी है। जम्मू में धमाके सुने गए और शहर में दूसरे दिन भी बिजली गुल रही।
इधर तनाव के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राजधानी दिल्ली में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। एलजी वीके सक्सेना ने सभी जवानों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश दिया। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। इसके बाद ही छुट्टियां कैंसिल की गई हैं। दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी छुट्टियां कैंसिल हुई हैं। पुलिसकर्मियों के अलावा डॉक्टरों और आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों की भी छुट्टियां रद्द हुई हैं। गुजरात में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।