बड़ी खबरः उर्मिला सनावर पर एक्शन! घर के बाहर चस्पा किया नोटिस

Big news: Action taken against Urmila Sanawar! Notice pasted outside her house

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले को लेकर सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावे करने वाली उर्मिला सनावर पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने उर्मिला सनावर के यूपी के सहारनपुर स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया है। इससे पहले पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के हरिद्वार स्थित घर पर भी नोटिस चस्पा किया था और थाने में तलब किया था, लेकिन वो भी अभी तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। गौरतलब है कि बीते दिनों उर्मिला सनावर ने अपनी और पूर्व विधायक सुरेश राठौर की फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो जारी किया था, जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र किया है। उर्मिला सनावर ने अपने वीडियो में उस कथित वीआईपी का जिक्र किया था, जिसकी चर्चा इस केस में पहले दिन से हो रही है। उर्मिला सनावर ने कथित वीआईपी का नाम भी खोला था, तभी से उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर चर्चाओं में हैं। उर्मिला सनावर के सनसनीखेज दावों के बाद उत्तराखण्ड में सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। बता दें कि उर्मिला सनावर पर हरिद्वार और देहरादून में मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।