Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम होने की धमकी! मचा हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Big news: A bomb threat was reported on an Indigo flight from Medina to Hyderabad! Panic erupted, forcing an emergency landing.

नई दिल्ली। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट की  इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी, जिसके बाद आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अहमदाबाद एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई 058 में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे। मंगलवार को भी इंडिगो के एक विमान में बम होने की धमकी मिली थी। यह विमान कुवैत से हैदराबाद जा रहा था और धमकी मिलने के बाद इसका रूट बदल दिया गया था। इसके बाद मुंबई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। मुंबई एयरपोर्ट के सूत्र ने बताया था कि एयरबस ए321 नियो विमान द्वारा संचालित उड़ान संख्या 6ई1234 को सुबह सात बजकर 45 मिनट पर सुरक्षित उतारा गया। उन्होंने कहा कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई1234 के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। हैदराबाद हवाई अड्डे को मंगलवार सुबह छह बजकर 33 मिनट पर इस विमान के लिए बम की धमकी से संबंधित ईमेल प्राप्त होने के कारण इसका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था। सूत्र ने बताया था कि बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) एयरपोर्ट पहुंची और इसे गंभीर खतरा घोषित किया। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने विमान में सवार लोगों की संख्या बताए बिना कहा कि दो दिसंबर को कुवैत से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई1234 के लिए सुरक्षा संबंधी खतरा बताया गया था, जिस कारण विमान का मार्ग मुंबई की ओर परिवर्तित कर दिया गया।