BiG BreakinG: देशभर में 80 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी! सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप, तलाशी अभियान जारी

BiG Breaking: Threat to bomb more than 80 schools across the country! Security agencies in panic, search operation continues

नई दिल्ली। दिल्ली और बेंगलुरु से जुड़े स्कूलों को लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। आज शुक्रवार को देशभर में 85 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले हैं। एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली के 45 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, वहीं बेंगलुरु में भी 40 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे मेल प्राप्त हुए हैं। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक स्कूल में बम का धमकी भरा मेल मिला है। वहीं मेल की सूचना मिलते की फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। इसके अलावा दिल्ली के ही रोहिणी सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल में भी एक धमकी भरा मेल आया है। इसकी सूचना मिलते ही दमकल और बॉम स्कॉड की टीम मौके पर पहुंच गई है। स्कूल में तलाशी अभियान जारी है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं तीसरा धमकी भरा मेल रोहिणी के सेक्टर 24 में मौजूद सोवरन स्कूल में मिला है।

इससे पहले रोहिणी के सेक्टर 3 में स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और फिर पश्चिम विहार के रिच मोंड स्कूल को भी धमकी भरा मेल मिला था। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने बताया है कि अभी तक शुक्रवार को 45 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा मेल आ चुका है। फिलहाल धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर दमकल और बम स्कॉड की टीम जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरआर नगर और केंगेरी सहित बेंगलुरु शहर के 40 निजी स्कूलों को आज बम की धमकी भरे ईमेल मिले। वहीं बम होने की सूचना मिलते ही बेंगलुरु पुलिस अलर्ट हो गई है। एहतियाती कदम उठाते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस ने प्रभावित संस्थानों में कई टीमें तैनात कर दी हैं। मेल में लिखा है कि विस्फोटक बड़ी कुशलता से काले प्लास्टिक के थैलों में छिपाए गए हैं। मैं तुम सब को इस दुनिया से मिटा दूंगा। एक भी नहीं बचेगा। जब मैं समाचार देखूंगा तो खुशी से हंसूंगा, क्योंकि मैं देखूंगा कि माता-पिता स्कूल पहुंच रहे हैं और उनके बच्चों के ठंडे, क्षत-विक्षत शरीर उन्हें दिखाई दे रहे हैं।

स्कूलों में की जा रही तलाशी

बता दें कि इससे पहले भी इसी फॉर्मेट में कई बार धमकी भरे मेल आए हैं, जिसमें मेल भेजने वाले कई स्कूलों की ईमेल आईडी पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देते हैं। कई बार जांच के बाद धमकी भरे मेल के मामले में इसके पीछे स्कूल के स्टूडेंट्स का नाम सामने आया है। वहीं आज इन मेल के आने के बाद जांच जारी है।