Big Breaking: हल्द्वानी रेलवे अतिक्रमण मामले में सुप्रीम सुनवाई टली! अगली संभावित तिथि 9 दिसंबर
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण के मामले में आज मंगलवार, 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 9 दिसंबर की संभावित (टेंटेटिव) तिथि तय की है। इधर आज सुनवाई को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट रहा। शहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रही और अधिकारी पल-पल की अपडेट लेते रहे। एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा और एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के नेतृत्व में लगातार सघन अभियान चलाया गया। बनभूलपुरा और उसके आसपास के इलाकों में सात ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, जबकि शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे 12 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। बता दें कि मामले में सोमवार से ही पुलिस बल सक्रिय हो गया था। नैनीताल जिले के नौ प्रमुख बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी गई। दोपहर में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ और पुलिस जवानों को अफसरों ने ब्रीफ किया। इसके बाद बनभूलपुरा में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र के साथ मार्च हुआ। बता दें कि रेलवे की ओर से कहा गया है कि हल्द्वानी में उनकी 29 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जिनमें करीब 4365 अतिक्रमणकारी काबिज हैं।
