Awaaz24x7-government

Big Breaking: महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम साहब पर गिरी गाज! मुख्यमंत्री ने दिए हटाने के निर्देश

Big Breaking: SDM sir who made a woman tie her shoe laces was punished! Chief Minister gave instructions to remove

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सिंगरौली जिले में महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले एसडीएम पर गाज गिर गई है। खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चितरंगी एसडीएम को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही थी जिसमें चितरंगी एसडीएम असवान राम चिरावन एक महिला से जूते के फीते बंधवाते दिख रहे हैं। मामने ने तूल पकड़ा तो सीएम मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम को हटाने के निर्देश दे दिए। 

सीएम दफ्तर ने 'X' पर लिखा कि सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिकायत आने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने से नहीं चूक रहे। शाजापुर में ड्राइवर से 'औकात' पूछने वाले कलेक्टर के बाद अब देवास में किसानों से अभद्र भाषा में बात करने वाली महिला तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की गई। उससे पहले सीएम यादव ने अपनी सख्ती का परिचय देते हुए गुना बस हादसे के बाद ऊपर से लेकर नीचे तक के अफसरों पर गाज गिराई थी।