Big Breaking: मणिपुर में तेज हुई राजनीतिक हलचल! सीएम एन बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा, सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने के निर्देश

नई दिल्ली। मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज ही उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी। बता दें कि मणिपुर में हिंसा को लेकर लगातार विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं। खबरों के मुताबिक एन बीरेंन सिंह ने अपना इस्तीफा अजय कुमार भल्ला को दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इसी बीच गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रहने के लिए कहा है। एन. बीरेन सिंह ने सोमवार को विधानसभा में पेश होने वाले अविश्वास प्रस्ताव से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।
बता दें कि लंबे समय से बीरेन सिंह को लेकर बीजेपी विधायकों में भी नाराजगी चल रही थी। मणिपुर में बीजेपी के 19 विधायकों ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में एन बीरेन सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजी थी। इस चिट्ठी पर साइन करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यव्रत सिंह, मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह और युमनाम खेमचंद सिंह का नाम भी शामिल था। चिट्ठी में कहा गया था कि मणिपुर के लोग बीजेपी सरकार से सवाल कर रहे हैं कि राज्य में अभी तक शांति क्यों नहीं बहाल हुई है। अगर जल्द समाधान नहीं निकला, तो विधायकों से इस्तीफा देने की मांग भी की जा रही है।