बिग ब्रेकिंगः सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी! राखी बांधकर हुआ भव्य स्वागत, एक झलक पाने को आतुर दिखे प्रशंसक

 Big breaking: PM Modi reaches Singapore! Grand welcome by tying Rakhi, fans were eager to get a glimpse

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रुनेई के बाद सिंगारपुर पहुंचे हैं। बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब सिंगापुर में सरकार बदल गई है और लॉरेन्स वॉन्ग ने प्रधानमंत्री पद की कमान संभाल ली है। पीएम मोदी का सिंगापुर का दौरा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के लिए जरूरी है। इससे पहले पीएम मोदी ने ब्रुनेई के प्रधानमंत्री और सुल्तान हाजी हसनल बोल्कैया से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही सिंगापुर के अपने होटल पहुंचे, वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम ने लोगों को ऑटोग्राफ भी दिए। भारतीय मूल की महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी भी बांधी। इस दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। भारतीय समुदाय के लोगों के जोश को देखते हुए पीएम मोदी ने खुद भी ढोल बजाया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जमकर जयकारे भी लगे। पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे भारतीय समुदाय के लोगों में उनसे हाथ मिलाने की होड़ दिखाई दी। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात के साथ ही बिजनेस लीडर्स से भी मुलाकात करेंगे।

भारत के लिए क्यों अहम है सिंगापुर?
मौजूदा समय में भारत का पूरा जोर एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर है। भारत ने इस पॉलिसी की शुरुआत नवंबर 2014 में 12वें आसियान-भारत शिखर समिट के दौरान शुरू की थी। इस पॉलिसी का उद्देश्य हिंद महासागर में बढ़ रही समुद्री क्षमता का मुकाबला करना और साउथ चाइना सी और हिंद महासागर में रणनीतिक साझेदारी का निर्माण करना है। चीन लगातार साउथ चाइना सी में अपना प्रभुत्व जमाने की कोशिश कर रहा है। इस वजह से कई देशों से लगातार चीन का विवाद बना हुआ है। साउथ चाइना सी के कुछ हिस्से पर चीन अपना दावा करता है, जिसे लेकर क्षेत्रीय स्तर पर शांति प्रभावित होती रही है। ऐसे में भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत पीएम मोदी के ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।