Awaaz24x7-government

Big Breaking: नेपाल के काठमांडू में विमान क्रैश! 18 लोगों की मौत होने की खबर, काठमांडू से पोखरा जा रहा था प्लेन

Big Breaking: Plane crashes in Kathmandu, Nepal! News of death of 18 people, the plane was going from Kathmandu to Pokhara

नई दिल्ली। नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। हादसे में अबतक 18 यात्रियों की मौत होने की खबर सामने आई हैं, जबकि विमान में 19 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक पायलट की जान बच गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्लेन नेपाल के काठमांडू से पोखरा जा रहा था। जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का विमान का नंबर 9N - AME (CRJ 200) था। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ। हादसे के बाद प्लेन से आग के गोले निकलते भी देखे गए हैं। काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। रेस्क्यू टीम ने प्लेन की आग बुझा दी है। प्लेन का जो पायलट सुरक्षित बचा है, उसकी हालत में सुधार होने पर उससे हादसे के बारे में पूछताछ की जा सकती है। इस प्लेन हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। हादसे की वजह से त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है।