Awaaz24x7-government

बिग ब्रेकिंगः NIA का बड़ा एक्शन! हरियाणा से लेकर बिहार तक छापेमारी, खंगाले जा रहे कई कनेक्शन

Big Breaking: NIA takes major action! Raids from Haryana to Bihar, investigating numerous connections.

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कई राज्यों में छापेमारी की है। खबरों के मुताबिक बिहार, यूपी और हरियाणा सहित कुल 22 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ये कार्रवाई पिछले दिनों एनआईए की पटना ज़ोनल ऑफिस की तरफ से दर्ज की गई एक एफआईआर से जुड़ी है, जिसमें अवैध हथियारों की सप्लाई और संदिग्ध नेटवर्क की जांच चल रही है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक इसी मामले में दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से जुड़े आरोपियों का कनेक्शन भी खंगाला जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर रही हैं। यह कार्रवाई उन नेटवर्क्स पर केंद्रित है, जिनके बारे में एजेंसी को इनपुट मिला था कि वे देशभर में अवैध तरीकों से हथियार और अन्य संदिग्ध सामान सप्लाई कर रहे हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि उत्तर भारत में सक्रिय इस गिरोह के तार कई राज्यों में फैले हुए हैं और यह नेटवर्क लंबे समय से पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की रडार पर था। एनआईए सूत्रों का कहना है कि यह मामला संभावित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तत्वों की जांच का हिस्सा है। इसी एफआईआर की जांच के दौरान एजेंसी को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर अब दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार या संदिग्ध आरोपियों के कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं।