Big Breaking: आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे मोदी! दिल्ली में हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, विदेशी मेहमान पहुंचेंगे

नई दिल्ली। एनडीए के संसदीय दल के नेता चुने गए नरेन्द्र मोदी आज शाम 7ः15 बजे तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस शपथ समारोह को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गयी हैं। इस दौरान खासी सुरक्षा के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार देर शाम को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इस बार बीजेपी के पूर्ण बहुमत न हासिल कर पाने के चलते एनडीए के घटक दलों की भूमिका अहम है। हालांकि पीएम मोदी को एनडीए के सभी नेता ने अपने समर्थन पत्र भी दिए हैं और एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर उनके नाम को स्वीकृति भी दे दी है। तेलुगू देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड दोनों ने गठबंधन के नेता के रूप में मोदी का समर्थन किया है। राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शाम 7ः15 बजे तय है। इस समारोह में विदेशी मेहमानों समेत 8,000 से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसी बीच, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गई थीं। पीएम के शपथ ग्रहण समारोह और विदेशी मेहमानों की उपस्थिति के चलते सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियों, एनएसजी कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर्स के साथ तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया है।