Awaaz24x7-government

Big Breaking: केपी शर्मा ओली चौथी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री! 22 मंत्रियों के साथ ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, जानें भारत को लेकर क्या है उनका रुख

 Big Breaking: KP Sharma Oli becomes Prime Minister of Nepal for the fourth time! Took oath of office and secrecy with 22 ministers, know what is their stance regarding India

नई दिल्ली। केपी शर्मा ओली नेपाल के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। आज सोमवार को उन्होंने चौथी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ 22 अन्य मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। ओली को नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुने जाने पर पीएम मोदी ने उनको बधाई दी है। नेपाल में पिछले 16 वर्षों से राजनीतिक उठा पटक जारी है। महज 16 वर्षों में ही 14 सरकारों का गठन किया जा चुका है। अब ओली के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ है। ओली ने चौथी बार देश के प्रधानमंत्री की शपथ ली है। वैसे तो ओली को चीन समर्थक माना जाता है। ओली के पिछले कार्यकालों में भारत से तनाव की स्थिति देखने को मिली थी। इसके पहले साल 2015 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ओली ने नेपाल में नया संघीय लोकतांत्रिक संविधान अपनाए जाने के बाद देश के तराई क्षेत्रों में आंदोलन चलाया था। ओली के इस आंदोलन को लेकर भारतीय मूल निवासियों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया था। वहीं दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद ओली ने भारत-नेपाल मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने का वादा किया लेकिन कुछ ही दिनों में खटास सामने आ गई। जब नेपाल सरकार ने अपना राजनीतिक नक्शा जारी किया था। इस नक्शे में नेपाल ने कई भारतीय क्षेत्रों को नेपाल का हिस्सा बताया था। इससे पहले साल 2020 में ओली ने ये कहकर विवाद पैदा कर दिया था कि असली अयोध्या भारत में नहीं बल्कि नेपाल में स्थित है।