Big Breaking: केजरीवाल का बड़ा ऐलान! दो दिन बाद सीएम पद से दूंगा इस्तीफा, बोले- जब तक जनता...

Big Breaking: Kejriwal's big announcement! I will resign from the post of CM after two days, said - until the public...

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। रविवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं आपके बीच में आया हूं, जनता की अदालत में आया हूं, आपसे पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार मानते हो? मैं दिल्ली औऱ देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल ईमानदार है या गुनाहगार है। दोस्तों मैं दो दिन के बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे। मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली-गली, घर-घर में जाऊंगा। जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है, मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। उन्होंने आगे कहा कि आज से कुछ महीने बाद दिल्ली में कुछ महीने बाद चुनाव हैं। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो मेरे पक्ष में वोट दे देना। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल चोर है तो मेरे को वोट मत देना। आपका एक-एक वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा। अगर आप मेरे को जिताओगो तो ही मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा।