Awaaz24x7-government

Big Breaking: एलन मस्क का भारत दौरा रद्द! प्रधानमंत्री मोदी के साथ होनी थी बैठक, सामने आई बड़ी वजह

Big Breaking: Elon Musk's India tour cancelled! Meeting was to be held with Prime Minister Modi, big reason revealed

नई दिल्ली। टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क का भारत द्वारा रद्द हो गया है। भारत आने से एक दिन पहले ही उनका दौरा रद्द हुआ है। एलन मस्क 21 और 22 अप्रैल को दो दिनों के लिए भारत के दौरे पर आने वाले थे। बता दें कि उनका भारत के स्पेस स्टार्टअप फाउंडर्स के साथ एक राउंडटेबल कार्यक्रम था। इसके अलावा वह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक भी करने वाले थे। सूत्रों के अनुसार एलन मस्क की भारत यात्रा उनके अमेरिका में एक कार्यक्रम से मेल खा रही थी। मस्क को 23 अप्रैल को टेस्ला की पहली तिमाही के प्रदर्शन के बारे में सवालों का जवाब भी देना है। 10 अप्रैल को एलन मस्क ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था कि वह पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं। बता दें कि मस्क की भारत यात्रा की घोषणा से कुछ हफ्ते पहले भारत सरकार ने एक नई इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण नीति अधिसूचित की थी। इससे सरकार को मेक इन इंडिया के लिए प्रतिबद्ध इलेक्ट्रिक कार कंपनियों को टैक्स रियायत मिलने वाली थी।