Awaaz24x7-government

Big Breaking: दिव्या पाहुजा मर्डर केस! पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, पॉइंट ब्लैंक रेंज से मॉडल को मारी गई थी गोली

Big Breaking: Divya Pahuja Murder Case! Big revelation in post mortem report, model was shot from point blank range

नई दिल्ली। गुरूग्राम में हुए दिव्या पाहुजा मर्डर केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में शव के पोस्टमार्टम के बाद पता चला है कि मॉडल को पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई है। डॉक्टरों की टीम को दिव्या के सिर से एक गोली मिली है। पोस्टमार्टम के बाद विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे जांच के लिए मधुबन लैब भेजा जाएगा। इस दौरान गुरुग्राम और टोहाना पुलिस के साथ मृतिका के बहन और भाई अस्पताल में मौजूद रहे। पोस्टमार्ट के बाद परिजन शव को गुरुग्राम लेकर गए हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को हरियाणा के फतेहाबाद के टोहना में नहर से दिव्या पाहूजा का शव बरामद किए जाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए हिसार भेज दिया गया था।

रविवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक मोहन सिंह के निर्देशन में चार डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम गहनता से किया। इस टीम में दो महिला डॉक्टर भी शामिल थी। पुलिस प्रक्रिया होने के बाद दिव्या के शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताते चलें कि गुरुग्राम पुलिस के लिए दिव्या का शव मिलना एक चुनौती बन गया था। क्योंकि हत्या की इस वारदात के अगले ही दिन तीन प्रमुख आरोपियों होटल मालिक अभिजीत सिंह, उसके कर्मचारी हेमराज और ओम प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद भी मॉडल का शव नहीं मिल पा रहा था। एक तरफ पुलिस की टीम खाक छान रही थी, तो दूसरी तरफ मृतिका के परिजन उस पर लापरवाही का आरोप लगाकर इस केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे। लेकिन 11 दिन बाद डेड बॉडी बरामद करके पुलिस ने राहत की सांस ली।