Big Breaking: गोवा मर्डर केस में बड़ा खुलासा! मासूम बेटे के शव के साथ 18 घंटे तक होटल में रही सूचना सेठ, बयान दर्ज कराने थाने पहुंचे कातिल के पति

Big Breaking: Big revelation in Goa murder case! Suchana Seth stayed in the hotel with the dead body of the innocent son for 18 hours, the murderer's husband reached the police station to record his

नई दिल्ली। गोवा में हुए सनसनीखेज हत्याकाण्ड ने पूरे देश को झंकझोर कर रख दिया है। यहां एक कलयुगी मां ने अपने ही चार साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी। हत्यारोपी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एथिक्स एक्सपर्ट, डेटा साइंटिस्ट, माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ है। फिलहाल सूचना सेठ गोवा पुलिस की हिरासत में है। पुलिस उससे जुर्म कबूल कराने की तमाम कोशिशें कर रही हैं, लेकिन वो लगातार इससे इंकार कर रही है। इसी बीच अपना बयान दर्ज कराने के लिए सूचना के पति वेंकट रमण गोवा के कलंगुट पुलिस स्टेशन पहुंचे हैं। इस केस में उनका बयान बहुत अहम है।

इस मर्डर केस में एक अहम जानकारी ये भी सामने आ रही है कि हत्यारोपी एआई एक्सपर्ट सूचना सेठ अपने मासूम बच्चे की हत्या के बाद उसके शव के साथ 15 से 18 घंटे तक सर्विस अपार्टमेंट के कमरे में मौजूद रही थी। जानकारी के मुताबिक यहां चेक-इन करने के करीब ढाई घंटे बाद 7 तारीख की रात 1 से 2 बजे के बीच बच्चे की हत्या की गई थी। इसके बाद 7 और 8 तारीख की दरमियानी रात करीब 12 बजे के बाद सूचना ने अपना अपार्टमेंट छोड़ा था। इस दौरान वो बच्चे के शव के साथ रही थी। पुलिस ने जब उससे पूछा कि वो बच्चे का शव को बैग में रखकर बेंगलुरु क्यों ले जा रही थी, तो उसने जवाब में सिर्फ इतना कहा कि वह चाहती थी कि उसका बेटा उसके बेंगलुरु स्थित घर पर उसके साथ ही रहे। 

यह भी खुलासा हुआ है कि कोर्ट के द्वारा पिता वेंकट रमण को सप्ताह में एक दिन रविवार को बच्चे मिलने की इजाजत के बाद सूचना सेठ परेशान हो गई थी। बेंगलुरु छोड़ने से पहले उसने वेंकट को मैसेज किया कि वो 7 जनवरी की दोपहर में बच्चे से आकर मिल सकता है, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले 6 जनवरी को वो बच्चे को लेकर गोवा चली गई। पुलिस को शक है कि वेंकट रमण को बेटे से मिलने वाली बात सूचना के दिमाग में बैठ गई थी। वो नहीं चाहती थी कि उसका बेटा अपने पिता से मिले। इसलिए गोवा पहुंचने के कुछ घंटों के बाद ही उसने बच्चे की हत्या कर दी। उसने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए एक टिशू पेपर पर लिखा था, ''कोर्ट का आदेश जो भी हो, मेरा बेटा हमेशा मेरे साथ रहेगा''।