Big Breaking: सीआरपीएफ का बड़ा एक्शन! मणिपुर में मार गिराए 11 कुकी उग्रवादी, पुलिस स्टेशन पर हमले का था प्लान
नई दिल्ली। मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां सुरक्षाबलों ने सोमवार को 10 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों को मार गिराया, जो जिरीबाम जिले के बोरो बेकरा में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए थे। खबरों के मुताबिक सोमवार को करीब साढ़े तीन बजे कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम के बोरोबेकरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया। सीआरपीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में कम से कम 10 कुकी आतंकवादी मारे गए। वहीं सीआरपीएफ का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल है। कुकी-हमार समुदाय के सशस्त्र उग्रवादियों ने कुछ घरों को आग के हवाले कर दिया और दोपहर करीब 2:30 बजे जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन पर हमला किया और कई राउंड फायरिंग की। इस हमले के बाद सीआरपीएफ ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए. एक संबंधित घटना में, बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र वाले जकुराधोर में मैतेई समुदाय के तीन से चार खाली घरों को अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी, जिनके कुकी-हमार समुदाय का होने का संदेह है। जकुराधोर करोंग बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। सीआरपीएफ, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के जवानों को बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया है, जहां एक राहत शिविर भी है। पुलिस स्टेशन के गेट के पास खुलेआम घरों में आग लगाने वाले सशस्त्र कुकी उग्रवादियों की मौजूदगी के बावजूद, सुरक्षाबलों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन सशस्त्र उग्रवादियों ने जब पुलिस स्टेशन पर हमला किया तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कम से कम 10 उग्रवादी मारे गए।