कोलकाता में बड़ा ब्लास्ट! एसएन बनर्जी रोड के पास हुआ धमाका, जांच के दौरान फटा बैग

Big blast in Kolkata! Explosion occurred near SN Banerjee Road, bag burst during investigation

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां राजधानी कोलकाता में बम विस्फोट हुआ है। एक तरफ जहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घटना को लेकर पूरे बंगाल में हंगामा मचा हुआ था, वहीं कोलकाता में बम विस्फोट हुआ। कोलकाता पुलिस ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। शनिवार को कोलकाता पुलिस ने जानकारी दी कि रात करीब सवा एक बजे ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड पर विस्फोट हुआ। इस घटना में कूड़ा बीनने वाला एक शख्स घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद तलतला के ओसी वहां पर गए और पता चला कि घायल को एनआरएस में ले जाया गया है और उसकी दाहिनी कलाई पर चोट लगी है। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) टीम को बुलाया गया। BDDS के कर्मचारी पहुंचे, बैग और आस-पास की जांच की। फिलहाल इलाके में यातायात सामान्य बना हुआ है। इस धमाके की फोरेंसिक टीम भी जांच करेगी। चश्मदीद होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि जब विस्फोट हुआ, तब हम पास में ही खड़े थे। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि एक कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति पड़ा हुआ था। उस व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट लगी थी। विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी। पुलिस तुरंत यहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यातायात भी ठप हो गया है और कोई और घायल नहीं हुआ है।