बड़ा एक्शनः अश्लील कॉन्टेंट परोसने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चला केन्द्र का चाबुक! 18 को किया बैन, लिंक में देखें पूरी लिस्ट

Big action: Center cracks down on OTT platforms serving obscene content! 18 banned, see full list in link

नई दिल्ली। अश्लील कॉन्टेंट परोसने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सख्ती दिखाते हुए केन्द्र सरकार ने आज गुरुवार को इन्हें ब्लॉक कर दिया है। इन ओटीटी प्लेटफॉर्म के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी अश्लील, नग्न और काफी हद तक पोर्नोग्राफिक कॉन्टेंट दिखाने के चलते बैन किया गया है। Ministry of Information & Broadcasting के बयान के मुताबिक, सरकार ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म और 19 वेबसाइट को बैन किया है। 10 ऐप्स को भी ब्लॉक किया गया है जिनमें से 7 गूगल प्ले स्टोर और 3 ऐप्पल ऐप स्टोर पर मौजूद हैं। सरकार ने भारत में 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बैन कर दिया है और अब इन्हें देश में एक्सेस नहीं किया जा सकता। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ‘Creative Expression (रचनात्मक अभिव्यक्ति)’ की आड़ में नग्नता, अश्लीलता और दुर्व्यवहार का प्रचार न करने पर जोर दिया। सरकारी बयान के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफार्मों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला सरकार के अन्य मंत्रालयों/विभागों और मीडिया व मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों में विशेषज्ञता वाले डोमेन विशेषज्ञों की सलाह से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया था।

18 OTT apps banned by the Union Government
1- Dreams Films, 2- Voovi, 3- Yessma, 4- Uncut Adda, 5- Tri Flicks, 6- X Prime, 7- Neon X VIP, 8- Besharams, 9- Hunters, 10- Rabbit, 11- Xtramood, 12- Nuefliks, 13- MoodX, 14- Mojflix, 15- Hot Shots VIP, 16- Fugi, 17- Chikooflix, 18- Prime Play।