रुद्रपुर में प्रशासन का बड़ा एक्शन! इंद्रा चौक से रातों-रात हटाई गई मजार, भारी पुलिस फोर्स तैनात

Big action by the administration in Rudrapur! Mazar removed from Indra Chowk overnight, heavy police force deployed

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सोमवार देर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इंद्रा चौक पर बनी सैयद मासूम शाह मिया की मजार को हटा दिया। इस दौरान भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मजार को हटाया गया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। मजार वाली जगह को अब समतल किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा मंगलवार तड़के लगभग 4 से कार्रवाई शुरू की गयी, जो 6 बजे तक चली। रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था, इसके बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। एहतियात के तौर पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।