उत्तराखण्डः डोईवाला में नाबालिग की संदिग्ध मौत का मामला! आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, लगाया जाम

Uttarakhand: Case of suspicious death of a minor in Doiwala! People came out on the road demanding the arrest of the accused and blocked the road

डोईवाला। देहरादून के डोईवाला स्थित माइनिंग प्लांट में नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुस्साए लोगों ने जहां शनिवार को जोरदार हंगामा किया, वहीं आज रविवार को भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सैकड़ों लोगों ने डोईवाला चौक पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोग मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने के प्रयास किया, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक डोईवाला के कुड़कावाला नई बस्ती स्थित एक माइनिंग प्लांट में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव खिड़की पर चुन्नी के सहारे लटका मिला। यह लड़की केशवपुरी बस्ती की रहने वाली थी, जो कूड़ा आदि बीनने का काम करती थी। घटना से आक्रोश भड़क उठा। परिजन और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के लोग सीधे डोईवाला कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और कई घंटे तक डोईवाला चौक पर जाम लगाए रखा। हिंदू संगठन से जुड़े नरेश उनियाल का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें।