बड़ा हादसाः रफ्तार ने बरपाया कहर! बेकाबू होकर झील में गिरी कार, पांच दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
नई दिल्ली। तेलंगाना से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां यदाद्री-भुवनागिरी जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस भीषण सड़क हादसे में पांच दोस्तों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। खबरों के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब हैदराबाद के रहने वाले छह दोस्त एक कार में यात्रा कर रहे थे। सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच थी। पुलिस के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और चालक एक मोड़ के पास गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद कार एक झील में जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच लोग झील में डूब गए, जबकि एक युवक ने खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहा। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। बचाव दल ने झील में डूबी कार को बाहर निकाला जिससे पांच शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। इस दुखद हादसे से पूरा इलाका शोक में डूब गया है।