Awaaz24x7-government

बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण मामलाः सुप्रीम फैसले पर टिकी सबकी निगाहें! पुलिस महकमा अलर्ट, भारी फोर्स के साथ निकाला फ्लैग मार्च

Banbhulpura railway encroachment case: All eyes are on the Supreme Court's decision! Police are on alert, conducting a flag march with heavy force.

हल्द्वानी। बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण के मामले को लेकर आगामी 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान मामले में कोर्ट का फैसला भी आ सकता है। ऐसे में नैनीताल पुलिस और प्रशासनिक महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। वहीं इस मामले में सबकी नजरें टिकी हुई हैं। मामले की संवेदनशीलता और कानून व्यवस्था बनाने के लिए जहां पुलिस-प्रशासन ने रविवार को मौके पर जाकर तैयारियां परखीं। वहीं आज सोमवार को एसपी क्राईम डॉ. जगदीश चन्द्रा द्वारा पुलिस बल को भलि भांति ब्रीफ कर रेलवे स्टेशन, गफूर बस्ती, लाईन नं. 17, इन्द्रानगर बड़ी रोड, इन्द्रानगर छोटी रोड, लाईन नं0 16, बिलाली मस्जिद, लाईन नं. 08 से चोरगलिया रोड से होते हुए थाना बनभूलपुरा तक अत्याधुनिक अस्लाहों, हेलमेट डंडे तथा बॉडी प्रोटेक्टर से लैस होकर शांति एवं सुरक्षा का पैगाम देने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अमित कुमार, सीओ सुमित पांडे, प्रभारी थाना अध्यक्ष सुशील जोशी भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।