बहराइचः नेपाल मूल की नाबालिग को भगाकर ले जा रहा था यूपी का युवक! एसएसबी ने पकड़ा, मानव तस्करी का अंदेशा

बहराइच। 42वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक तस्कर के चंगुल से नाबालिग लड़की को आजाद कराने में सफलता प्राप्त की है। बरामद लड़की नेपाल मूल की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक विगत 27 सितंबर 2024 को एसएसबी को सूचना मिली कि एक युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा है। सूचना पर बटालियन के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के पर्यवेक्षण व डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार के निर्देशन में एसएसबी के जवानों ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रूपैदिहा (नेपाल-भारत सीमा) पर बीआईटी चौक के पास देर रात्रि नेपाल मूल की नाबालिग लड़की को युवक के साथ बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि युवक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की फिराक में था। इस दौरान एनजीओ, एसएसबी और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने जब जांच तो मामला मानव तस्करी से जुड़ा होने का अंदेशा हुआ। इस पर टीम ने नाबालिग लड़की और आरोपी को रूपैडिहा थाना पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में सामने आया कि लड़की नेपाल के दैलेख जिला की रहने वाली है, जबकि युवक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी हुई है।