बागेश्वर उपचुनाव रिजल्ट: बागेश्वर में कांग्रेस को पिछाड़ आगे आयी बीजेपी! जानिए लेटेस्ट अपडेट

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखाई दी है। वहीं पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोट से आगे चल रहे थे, जबकि बीजेपी की पार्वती देवी 2191 मतों से दूसरे नंबर थी। लेकिन 9वें राउंड की मतगणना के अनुसार पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से 2261 मतों से आगे चल रही हैं। वहीं तीसरे नंबर में यूकेडी के अर्जुन कुमार दास चल रहे हैं।
बागेश्वर उपचुनाव में मतगणना जारी है, अभी तक के आंकड़े इस प्रकार है-
पहला चरण
बीजेपी पार्वती दास 2191
कांग्रेस बसंत कुमार 2945
यूकेडी अर्जुन देव 52
एसपी भगवत प्रसाद 27
यूपीपी भागवत कोहली 10
दूसरा चरण
बीजेपी पार्वती दास 4359
कांग्रेस बसंत कुमार 4554
यूकेडी अर्जुन देव 106
एसपी भगवत प्रसाद 72
यूपीपी भागवत कोहली 28
नोटा 155
तीसरा चरण
बीजेपी पार्वती दास 6774
कांग्रेस बसंत कुमार 6773
यूकेडी अर्जुन देव 172
एसपी भगवत प्रसाद 130
यूपीपी भागवत कोहली 57
नोटा 241
चौथा चरण
बीजेपी पार्वती दास 10099
कांग्रेस बसंत कुमार 9623
यूकेडी अर्जुन देव 256
एसपी भगवत प्रसाद 197
यूपीपी भागवत कोहली 87
नोटा 400
पांचवा चरण
बीजेपी पार्वती दास 12436
कांग्रेस बसंत कुमार 307
यूकेडी अर्जुन देव 238
एसपी भगवत प्रसाद 107
यूपीपी भागवत कोहली 490
छठा चरण
बीजेपी पार्वती दास 15253
कांग्रेस बसंत कुमार 13553
यूकेडी अर्जुन देव 358
एसपी भगवत प्रसाद 291
यूपीपी भागवत कोहली 126
नोटा 585
सातवां चरण
बीजेपी पार्वती दास 18299
कांग्रेस बसंत कुमार 16757
यूकेडी अर्जुन देव 457
एसपी भगवत प्रसाद 354
यूपीपी भागवत कोहली 148
नोटा 713
आठवां चरण
बीजेपी पार्वती दास 20850
कांग्रेस बसंत कुमार 18673
यूकेडी अर्जुन देव 520
एसपी भगवत प्रसाद 394
यूपीपी भागवत कोहली 170
नोटा 805
नौवां चरण
पार्वती दास BJP - 23420
बसंत कुमार CONG - 21159
अर्जुन देव UKD - 587
भगवती प्रसाद SP - 447
भागवत कोहली UPP - 191
NOTA - 903
भाजपा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से 2261 मत से आगे निकली।