दुस्साहसः भाजपा नेता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या! पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, वारदात के बाद तीन नकाबपोश बदमाश फरार

Audacity: A BJP leader was murdered in broad daylight, causing panic within the police department. Three masked criminals fled after the incident.

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां कोरबा जिले में अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में भाजपा नेता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं भाजपा नेता की मौत के बाद अस्पताल के बाहर परिजनों और समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं घटना के बाद लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। यहां कारखाना मोहल्ला निवासी भाजपा नेता और ठेकेदार अक्षय गर्ग की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार को हुई है। अक्षय गर्ग केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान काले रंग की एक कार में सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश मौके पर आए और उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अस्पताल के बाहर परिजनों और समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा थाना के प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं।