अंकिता भंडारी हत्याकाण्डः उर्मिला सनावर से पूछताछ! नहीं दे सकीं आरोपों के अतिरिक्त सबूत, एसएसपी से मांगी सुरक्षा

Ankita Bhandari murder case: Urmila Sanawar questioned! Unable to provide additional evidence, seeks protection from SSP

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले को लेकर मचे घमासान के बीच बुधवार को अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने पुलिस में अपने बयान दर्ज कराए। उर्मिला सनावर से पूछताछ के बाद देहरादून पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि आज दिनांक 07/01/ 2026 को उर्मिला सनावर, जिनके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी और थाना डालनवाला पर अभियोग कायम है व जिनको पुलिस द्वारा नोटिस के माध्यम से अपने बयान अंकित कराये जाने हेतु बुलाया गया थाए आज (बुधवार 7 जनवरी 2026) विवेचना में बयान अंकित कराने हेतु उपस्थित हुई। दोनों मुकदमों के विवेचकों द्वारा उर्मिला सनावर के बयान अंकित किए गए। उर्मिला सनावर द्वारा दिए गए बयानों की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। उर्मिला सनावर द्वारा विवेचकों को सुरेश राठौड़ व उनके बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप दी गई, जिनका वैज्ञानिक परीक्षण विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कराया जाएगा। इसके बाद पुलिस के प्रेस नोट में लिखा गया है कि विवेचकों द्वारा उर्मिला सनावर से सोशल मीडिया पर प्रसारित/प्रचारित कुछ खबरों जिनमें कुछ अन्य साक्ष्य पुलिस को दिए जाने की बात उनके द्वारा कही जा रही थी, के संबंध में पुलिस को साक्ष्य प्रदान करने हेतु कहा गया तो उर्मिला सनावर द्वारा कोई अन्य साक्ष्य विवेचना में नहीं दिया गया। -उत्तराखंड पुलिस-

उर्मिला सनावर ने मांगी सुरक्षा
मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि उर्मिला सनावर से विवेचकों ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित उन खबरों को लेकर भी सवाल किए, जिनमें उनके द्वारा पुलिस को अन्य साक्ष्य सौंपने के दावे किए जा रहे थे। हालांकि इस संबंध में उर्मिला ने पुलिस को कोई अतिरिक्त साक्षी उपलब्ध नहीं कराया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उर्मिला से जुड़े मामलों में जांच और तेज की गई है। साथ ही अब एफएसएल रिपोर्ट और एलआईयू की जांच के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। वहीं देहरादून पुलिस ने कहा है कि उर्मिला सनावर द्वारा अपनी सुरक्षा के संबंध में एसएसपी आवास कार्यालय में एसएसपी देहरादून को प्रार्थना पत्र दिया गया। उनके प्रार्थना पत्र पर एसएसपी देहरादून द्वारा एलआईयू से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।