अंकिता भंडारी हत्याकाण्डः स्वामी दर्शन भारती का बड़ा बयान! सुरेश राठौर के कहने पर उर्मिला सनावर ने ऑडियो वायरल किया, नार्को टेस्ट की मांग! बोले- पहाड़ में देवी-देवता...
देहरादून। उत्तराखण्ड में अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड का मामला खासा गरमाया हुआ है। वीआईपी को लेकर जहां लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है। अभिनेत्री उर्मिला सनावर के उत्तराखण्ड पहुंचने के बाद हर किसी की नजर इसपर जुड़ी हुई है। इस बीच उर्मिला सनावर को अपने साथ देहरादून लाने वाले स्वामी दर्शन भारती ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि उर्मिला सनावर ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के कहने पर ऑडियो वायरल किया है। दर्शन भारती के मुताबिक उन्होंने एक ऑडियो सुना है, जिसमें सुरेश राठौर उर्मिला सनावर पर दबाव बनाते हुए कह रहा है कि तू दुष्यंत कुमार गौतम का नाम ले। उन्होंने कहा कि फिलहाल उर्मिला सनावर बिल्कुल सही हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि सुरेश राठौर के साथ-साथ दोनों का नार्को टेस्ट होना चाहिए, ताकि सारी सच्चाई सामने आए। स्वामी दर्शन भारती ने कहा कि यह भाजपा को बदनाम करने की भी साजिश हो सकती है। उर्मिला सनावर को लेकर उन्होंने कहा कि वह बहुत ईमानदार है, उसके अंदर एक अंकिता नाम की..., पता नहीं क्या है ये, पहाड़ में देवी-देवता होते हैं हमारे यहां। नहीं तो उसके पास उस ऑडियो को लेने के लिए बड़े-बड़े लोग गए। पहाड़ के लोगों को उस बेटी का अभिनंदन करना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले को लेकर कई सनसनीखेज दावे किए थे। उस दौरान उर्मिला सनावर ने वीआईपी को लेकर भी जिक्र किया था, जिसके बाद से ही प्रदेश में घमासान मचा हुआ है और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन और प्रदेश की जनता सड़कों पर उतरकर बेटी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।