अंकिता भंडारी हत्याकाण्डः माता-पिता से मुलाकात के बाद सीएम धामी का बड़ा बयान! बोले- 15 दिनों से समय बर्बाद हुआ, भ्रमित करने वाले जनता से माफी मांगें

Ankita Bhandari murder case: CM Dhami makes a major statement after meeting her parents! He says, "15 days have been a waste of time; those who misled the public should apologize."

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले को लेकर मचे घमासान के बीच बुधवार रात को अंकिता के माता-पिता ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। जिसके बाद आज गुरुवार को सीएम धामी का बयान सामने आया। सीएम धामी ने कहा कि ये बहुत ही संवेदनशील मामला है। हमारी बहन-बेटी से जुड़ा मुद्दा है। अंकिता भंडारी के जाने के बाद सबसे ज्यादा कष्ट उनके माता-पिता को हुआ है। ऐसे में कल उनके माता-पिता से मुलाकात हुई है। उन्होंने अपनी बातों को मेरे सामने रखा है। सरकार, अंकिता के माता-पिता की मांगों पर विचार करेगी और निर्णय लेगी। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि कानूनी कार्रवाई अपने स्तर से चलती रहेगी। इसमें दिल्ली हाईकोर्ट का भी निर्णय आया है और एसआईटी भी अपने स्तर से जांच कर रही है। ऐसे में अन्य जो कानूनी चीजें हैं, उन पर भी सरकार विचार विमर्श कर रही है। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि जिन जिम्मेदार लोगों ने जनता में भ्रम की स्थिति पैदा करके बीते 15 दिनों में प्रदेश के अंदर एक तरह का माहौल बनाया है और तमाम योजनाओं से लोगों को भ्रमित करने का काम किया है, उन्हें उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए। सीएम धामी ने बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में राजनीतिक दलों की जो जिम्मेदारी होनी चाहिए थी, वो दिखाई नहीं दी। एक ऑडियो आने के बाद उत्तराखंड में जिस तरह से अस्थिरता की स्थिति बनाई, सड़कों पर तमाम तरह के प्रदर्शन किए गए। लोगों को भड़काने और भ्रम की स्थिति पैदा करने जैसी चीजें हुई, ये चीजें जिन लोगों ने की हैं, उनको जनता देख रही है।