140 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले अनंत अंबानी! सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो, बताई वजह

 Anant Ambani set out on a 140 km long padyatra! Video went viral on social media, reason revealed

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों अपनी यात्रा को लेकर खासे चर्चाओं में हैं। वह गुजरात में 140 किलोमीटर से ज़्यादा की पदयात्रा कर रहे हैं। यह पदयात्रा जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक है। मंगलवार को अनंत अंबानी अपने समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ पैदल चलते हुए दिखाई दिए। अनंत अंबानी ने बताया कि उनकी पदयात्रा जामनगर स्थित उनके घर से शुरू हुई है। यह यात्रा पिछले पांच दिनों से चल रही है। जामनगर से द्वारका की दूरी 140 किलोमीटर से ज़्यादा है। अनंत अंबानी ने एक वीडियो में कहा कि हम दो-चार दिनों में पहुंच जाएंगे। भगवान द्वारकाधीश हम पर कृपा करें। मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें, वह काम बिना किसी बाधा के ज़रूर पूरा होगा और जब भगवान साथ हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। 

वीडियो में शिखर पहाड़िया भी अनंत अंबानी के साथ मार्च करते नजर आए। अनंत अंबानी मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। बता दें कि अनंत अंबानी मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। पिछले साल विवाह बंधन में बंध अनंत अंबानी देश के सबसे बड़े उद्योगपति के बेटे हैं। ऐसे में चर्चा है कि आखिर अनन्त अंबानी की ऐसी कौन सी मंन्नत है? जो अभी पूरी होने बाकी है। जिसके लिए वह इस तरह चलकर द्वारकाधीश के दर्शन करने जा रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि 10 अप्रैल को अनंत अंबानी का जन्मदिन है। वे द्वारका मंदिर में ही अपना जन्मदिन मनाएंगे।