Awaaz24x7-government

एक्शनः रुद्रपुर में 30 करोड़ की भूमि पर प्रशासन ने लिया कब्जा! कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई

Action: Administration took possession of land worth 30 crores in Rudrapur! Action taken on court's order

रुद्रपुर। रुद्रपुर में नगर निगम की टीम द्वारा आज किच्छा रोड पर अतिक्रमणकारी द्वारा घेरी गई 2 एकड़ से अधिक सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा वापिस लिया गया। जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर में किच्छा रोड पर कुष्ठ आश्रम के पास सरकारी ज़मीन पर कुछ लोगों ने कई सालों से अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसको लेकर 2019 से उच्च न्यायालय में विवाद भी चल रहा था। न्यायालय के आदेश के बाद आज निगम की टीम ने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर पूरी ज़मीन पर अपना कब्ज़ा वापिस ले लिया। मेयर विकास शर्मा ने बताया कि हाईवे की ये ज़मीन लगभग 2 एकड़ से ज़्यादा है, जिसकी क़ीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है। कोर्ट में पैरवी करते हुए फ़ैसले के बाद निगम सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा वापिस ले रहा है। सरकार के आदेश के अनुसार इस ज़मीन को जनहित में प्रयोग किया जाएगा। वहीं जिले के एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय ने बताया कि भूमि को खाली कराया गया है, शहर में और भी जो कब्जे हैं उसको भी खाली कराया जायेगा।