नाबालिग को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

दिल्ली। रोहिणी साउथ इलाके में क्लब में नाचने के दौरान पैर टकराने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक नाबालिग को दौड़ा दौड़ा कर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। घायल नाबालिग को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान कर तीन को पकड़ लिया। तीनों आरोेपी नाबालिग हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है।
रोहिणी पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि 9 जून को साउथ रोहिणी थाना पुलिस को रोहिणी सेक्टर-3 स्थित डब्ल्यू मॉल के पास वारदात की जानकारी मिली। मौके पर पता चला कि चाकू लगने से घायल नाबालिग है और उसे पीसीआर पास के अस्पताल में लेकर गई है। पुलिस वहां से अंबेडकर अस्पताल पहुंची। जहां उसका इलाज चल रहा था। उसकी पहचान मंगोलपुरी निवासी चंदर (13) के रूप में हुई। वह बयान देने की हालत में नहीं था। घटनास्थल पर जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़कों के दो समूह किसी पार्टी के लिए डब्ल्यू मॉल के ईगल हाउस में जमा हुए थे। पार्टी के दौरान दोनों पक्ष के लड़के नाच रहे थे। इसी दौरान एक दूसरे का पैर टकराने से दोनों समूहों के बीच कहासुनी हो गई। फिर दोनों समूह एक दूसरे से भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। इलाज के दौरान देर रात चंदर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसकी मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर एक सीसीटीवी फुटेज मिला। जिसमें आरोपियों को नाबालिग पर चाकू से हमला करते हुए देखा गया। जान बचाने के लिए चंदर भाग रहा था, लेकिन हमलावर उसे दौड़ा-दौड़ा कर उसपर चाकू से हमला कर रहे थे। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली। पकड़े गए सभी आरोपी मंगोलपुरी स्थित स्कूल में पढ़ते हैं।